Patna News: पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दानापुर में बुधवार को एक भयावह घटना में 3 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई है. बच्ची के सीने में गोली लगी थी. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिट टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी जरूरी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.


पटना में एक चार साल की बच्ची के मारी गोली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बारे में बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


उन्होंने कहा, "3 साल की बच्ची की हत्या की घटना सामने आई है. गोली लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके सीने में गोली लगी थी. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इन धाराओं के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है."


 



उन्होंने बताया कि एफएसएल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा मामले में अतिरिक्त जानकारी के लिए आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बदमाशों मे 4 साल की बच्ची के गोली क्यों मारी. अभी तक दुश्मनी का भी कोई सबूत सामने नहीं आ पाया है.