Patna School Closed: पटना जिला प्रशासन ने गांव के इलाकों में 76 सरकारी स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह आदेश जिले में गंगा के स्तर बढ़ने की वजह से दिया गया है. कहा जा रहा है कि हालात तब तक नॉर्मल नहीं होते हैं, तो छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है.


पटना में 76 स्कूलों को किया गया बंद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह के जरिए मंगलवार को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, "गंगा नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए पटना जिले के आठ ब्लॉकों में कुल 76 सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे..." बिहार सरकार ने हाल ही में डीएम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूलों को बंद करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था.


एक टीचर पानी में बहा


यह आदेश पटना के करीब एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के गंगा नदी में गिरने और तेज बहाव में बह जाने की घटना के तुरंत बाद आया है. प्रशासन बच्चों की सेफ्टी के लिए जरूरी कदम उठा रही है. बता दें, मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है.


गुजरात में भारी बारिश से 15 लोगों की मौत


गुजरात में भारी बारिश की वजह से 15 लोगों की जान जा चुकी है और 23 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है. कंडीशन की संजीदगी को देखते हुए गुजराक के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और केंद्र से अलग-अलग इलाकों के लिए सेना की टुकड़ियों की डिमांड की है. सरकार ने केंद्र को उन इलाकों के नाम दिए हैं, जहां सैना की टुकड़ियों की जरूत है.