कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चहलकदमी कर रहे थे 3 युवा, ट्रेन ने कर दिया ये हाल
UP News: उत्तर प्रदेश से सुबह-सुबह ही दो बुरी खबरें सामने आई हैं. एक मथुरा में मौजूद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हो गई. दूसरी भदोही में ट्रेनन से कट कर तीन लोगों की मौत हो गई.
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा के मंदिर बांके बिहारी से जहां हादसे की खबर आई वहीं भदोही जिले से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के ट्रेन से कटने की दर्दनाक खबर आई. भदोही में तीन लोग कान में इयरफोन लगा कर रेलवे लाइन पर चलहकदमी कर रहे थे. तभी ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके नतीजे में उनकी मौत हो गई.
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी मीडिया को दी. अधिकारी के मुताबिक "भदोही रेलवे स्टेशन के यार्ड में दो युवकों की जबकि एक युवक की अहिमनपुर रेलवे हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई."
पुलिस ने बताया कि "दोनों घटनाओं में युवक रात के भोजन के बाद घर के पास ही गुजर रही रेलवे लाइन पर टहलने निकले थे." उन्होंने बताया "तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."
भदोही स्टेशन के रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया की "दिल्ली की तरफ जा रही हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस ट्रेन भदोही स्टेशन से गुजर रही थी, तभी प्लेटफॉर्म नंबर दो के आगे यार्ड के पास रेलवे लाइन के बीच कान में इयरफोन लगाकर टहल रहे कृष्णा उर्फ बंगाली (20) और उसका दोस्त मोनू (18) पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हवा में लगभग सौ मीटर में फैल गए."
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में हादसे की यह है बड़ी वजह, 2 की मौत दर्जनों हुए घायल
घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई. आधी रात के बाद दोनों के घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन उनकी तलाश में निकले. सिविल लाइन इलाके के जलालपुर मोहल्ला निवासी परिजनों ने दोनों की पहचान की.
आरपीएफ चौकी प्रभारी सिंह ने बताया की "ठीक इसी तरह वाराणसी-इलाहाबाद रेलखंड पर जिले के अहिमनपुर रेलवे हॉल्ट पर पंकज दूबे (30) भी शुक्रवार रात को खाना खाकर कान में इयरफोन लगाकर रोज की तरह रेलवे लाइन पर टहल रहा था, तभी इलाहाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई." पंकज दूबे पास के दलपतपुर गांव का रहने वाला था.
ख्याल रहे कि कृष्ण जन्माष्टमी के चलते वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ मच गई जिसकी वजह से यहां 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. हादसा वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय भगदड़ मचने से हुई.
इसी तरह की शायरी पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें