Petrol Diesel Price: नोएडा और गुरुग्राम में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का हाल
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. इसी वजह से कहीं तेल की कीमत ज्यादा तो कहीं कम है. नोएडा में इन दिनों पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर तो वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price: दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं. तेल कंपनियों ने तेल की नई फेहरिस्त जारी की है. नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल के दाम 89.62 रुपये लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर तो डीजल 94.27 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये तो डीजल 92.76 रुपये लीटर है. इसी तरह से चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये तो डीजल 94.33 रुपये लीटर है.
दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में उछाल दर्ज हुई है. यह 0.08 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. इसके अलावा ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमत 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. और 86.47 डॉलर प्रति बैरल पर है.
यह भी पढ़ें: अतीक अहमद की मौत के बाद इलाके में दहशत, प्रयागराज में आज भी इंटरनेट बंद
इस लिहाज से देखें तो सुबह जब तेल कंपनियों ने नई कीमत जारी की तो देखा गया कि कुछ इलाकों में तेल की कीमत कम हैं तो वहीं कुछ इलाकों में तेल की कीमत ज्यादा हैं. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 89.93 रुपये लीटर है. गुरुग्राम में डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये प्रति लीटर है. अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 92.38 रुपये फी लीटर हो गई है.
बात अगर यूपी की करें तो लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये लीटर जबकि डीजल 89.81 रुपये लीटर है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 108.16 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 93.43 रुपये लीटर है. पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये लीटर तो वहीं डीजल के दाम 94.43 रुपये लीटर है.
Zee Salaam Live TV: