Pit Bull Bite: भूलकर भी ना पालें ये कुत्ते; माने जाते हैं दुनिया के Deadliest Dogs

Pit Bull Bite: आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक कहे जाने वाले कुत्तों (World Deadliest Dogs) के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में अेरिकन पिटबुल भी शुमार होता है. तो चलिए जानते हैं 5 डेडलिएस्ट डॉग्स के बारे में.

जी सलाम वेब डेस्क Fri, 09 Sep 2022-5:52 pm,
1/5

अमेरिकन पिट बुल (American Pit Bull)

यह कुत्ता दुनिया के सबसे घातक कुत्तों में शुमार होता है. ऐसा माना जाता है कि यह कुत्ता अपने मालिक को भी धोखा दे सकता है. इस कुत्ते के काटने के दुनिया के कई हिस्सों से मामले आते रहते हैं. कई देशों ने इसपर भी बैन लगाया हुआ है.

2/5

रॉट वेल्लर (Rottweiler)

रॉट वेल्लर भी इस तरह का कुत्ता है जिसपर कई देशों ने बैन लगाया हुआ है. इस कुत्ते को बाइटिंग फोर्स यानी काटने की क्षमता के लिए जाना जाता है. इस कुत्ते का वजन तकरीबन 35 किलोग्राम से 48 किलोग्राम के बीच होता है.

3/5

साइबेरियाई हस्की (Siberian Husky)

इस कुत्ते की ब्रीड हालांकि काफी आक्रमक मानी जाती है. लेकिन अगर इन्हें सही ट्रेनिंग दी जाए तो यह काफी मिलनसार हो जाते हैं. इनकी खास बात यह है कि यह खाने और अपने मालिक की रक्षा के लिए काफी अक्रमक हो जाते हैं.

4/5

वोल्फ हाइब्रिड (Wolf Hybrid)

यह खास ब्रीड भेड़िए और कुत्ते के मिक्स से बना है. यह चीज इसे कखास बनाती है. कई शहरों में कुत्ते के जान से मारने की भी खबरें सामने आ हैं. यही वजह है कि इस कुत्ते को पालने पर कई जगहों बैन किया गया है.

5/5

डाबरमैन पिन्स्चर (Doberman Pinscher)

यह कुत्ता हाइट में थोड़ा ऊंचा होता है और काफी तेज रफ्तार से भागता है. यह कुत्ते अनजान लोगों को देखते ही काफी आक्रमक हो जते हैं. इसलिए इनकी ट्रेनिंग करना काफी जरूरी हो जाती है. इसका वजन  34 से 45 किलो के बीच होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link