Assam Flood Pics: असम में बाढ़ ने लिया विकराल रूप, तस्वीरों में देखिए खतरनाक दृष्य

गुवाहाटी: असम में बाढ़ ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. राज्य में बाढ़ किस कदर कहर बरपा कर रही है, इसके अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बाढ़ के कारण करीब 5 हजार से ज्यादा गांव पानी में समा चुके हैं. कोपिली और ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आइए, असम में बाढ़ के कुछ मंजर तस्वीरों में देखिए.

Mon, 20 Jun 2022-2:31 pm,
1/9

कामरूप : कामरूप जिले के कलिता कुची में सोमवार को भारी बारिश के बाद जलजमाव वाली सड़क पर बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. PTI

2/9

कामरूप : कामरूप जिले के कलिता कुची में सोमवार, 20 जून को भारी बारिश के बाद पानी भरी सड़क से गुजरते ग्रामीण. PTI

3/9

पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी बाढ़ ने कहर बरपा कर रखा है. ये तस्वीर बांग्लादेश के सिलहट की है, जहां एक महीला को देशी नाव में बैठ कर पानी से गुजरते हुए देखा जा सकता है. PTI

4/9

कामरूप जिले के कलिता कुची में सोमवार, 20 जून, 2022 को भारी बारिश के बाद बाढ़ वाली सड़क से गुजरते ग्रामीण. PTI

5/9

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 1.80 लाख लोग 744 राहत शिविरों में आसरा ले चुके हैं.

6/9

कोपिली और ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा छह अन्य नदियां भी उफान पर हैं. 

7/9

अधिकारी 27 जिलों में 1,147 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां 29,722 बच्चों सहित 1,86,424 लोग शरण लिये हुए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 1.80 लाख लोग 744 राहत शिविरों में आसरा ले चुके हैं.

8/9

पिछले 24 घंटे में विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 8,760 लोगों को बचाया गया है.

9/9

इसी बीच, भारत में मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार तक असम और मेघालय में अगले 48 घंटों में बहुत ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे हालात वहां और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link