TVS Raider और Hero Xtreme का मार्केट खराब करने आ रहा है Pulsar का ये धांसू मॉडल! कीमत भी है काफी कम!

भारत की सबसे फेमस बाइक कंपनी बजाज हमेशा अपने ग्राहकों को सरप्राइज देता रहता है. बजाज की पल्सर कई सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. बजाज अपनी नई पल्सर N125 को बहुत जल्द लांच करने की बात सामने रख चुका है. बजाज ने इससे पहले नई पल्सर N125 के लुक्स को रिवील किया था.

मो0 अल्ताफ अली Oct 20, 2024, 14:18 PM IST
1/11

भारत की सबसे फेमस बाइक कंपनी बजाज हमेशा अपने ग्राहकों को सरप्राइज देता रहता है. बजाज की पल्सर कई सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. 

 

2/11

बजाज अपनी नई पल्सर N125 को बहुत जल्द लांच करने की बात सामने रख चुका है.  बजाज ने इससे पहले नई पल्सर N125 के लुक्स को रिवील किया था. 

 

3/11

रंग

नई पल्सर N125 को बजाज कंपनी करीब 7 रंगों में लांच करने जा रही है. 

 

4/11

वैरिएंट

बजाज नई पल्सर N125 को दो अलग-अलग वैरिएंट में लांच करेगी.  पहला वेरिएंट एलईडी/डिस्क ब्रेक के साथ आता है, वहीं दूसरे वैरिएंट में एलईडी/डिस्क ब्रेक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद रहेगा. 

 

5/11

कलर ऑप्शन

रंगों की बात करें तो पहले वेरिएंट को चार रंगों में लांच किया जाएगा. कैरेबियन ब्लू, कॉकटेल वाइन रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एबोनी ब्लैक

 

6/11

वहीं ब्लूटूथ वैरिएंट को सिट्रस रिश, पर्पल फ्यूरी और कॉकटेल वाइन रेड में लांच करने की बात सामने आ रही है. 

 

7/11

स्पोर्टी लुक

बजाज ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर पल्सर के रंगो का चयन किया है. इसके डिजाइन को भी काफी स्पोर्टी बनाया गया है, 

 

8/11

माइलेज

ये पिछले पल्सर के डिजाइन से काफी अलग है. बजाज का दावा है कि पल्सर N125 लुक्स के साथ-साथ माइलेज के लिए बेहतर ऑप्शन है. 

 

9/11

फीचर्स

पल्सर N125 के नए मॉडल में 125सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है. इस बाइक को पूरी तरह से डिजिटल कंसोल को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी देने की बात सामने आ रही है. 

 

10/11

मार्केट में कॉम्पिटिशन

बात अगर मार्केट में कॉम्पिटिशन की करें तो पल्सर N125 को हीरो की Xtreme 125R, Honda SP 125, TVS Raider 125 से मुकाबला है, जो पहले से ही मार्केट में अपनी पकड़ बना चुकी है. 

 

11/11

कब होगी लांच?

बजाज पल्सर N125 का आधिकारिक लॉन्च 21 अक्टूबर को होगा. कीमत की बात करें तो कंपनी अपनी नई N125 को 90 हजार से 1 लाख के बीच में लांच करने की बात कर रही है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link