भोजपुरी सितारों ने इस अन्दाज़ में दी छठ की बधाई
बिहार का सबसे बड़ा त्योहार छठ शुरू हो चुका है. इस त्योहार में महिलाएं छठी मैया की पूजा करती हैं. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस भी सज-धज के तैयार हो रही हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर रही हैं. तो आइए देखते हैं तस्वीरें.
रानी चैटर्जी छठ का त्योहार बहुत धूम-धाम से मानती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में शायद ही ऐसी कोई एक्ट्रेस होगी जो इस त्योहार को नहीं मानती होगीं.
अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए सभी को बधाई दी. छठ का त्योहार शुरू हो गया है और यह 20 नवंबर को खत्म होगा.
मोनालिसा ने भी छठ के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस वैसे तो अक्सर वेस्टर्न लुक में नजर आती है लेकिन वह ट्रेडिशनल में भी लाजवाब लगती है.
आम्रपाली दुबे ने भी छठ के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है. यह अक्सर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव नजर आती है. इनकी तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.
रानी चैटर्जी द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से सूप में छठ पूजा का सामान लेकर खड़ी है.