घर बैठे Twitter (X) से कमाएं पैसे, इस तरह कर सकते हैं मोनेटाइजेशन

ट्विटर के मालिक ने इसका नाम बदलकर `X` रख दिया है. हालांकि इसका URL अभी भी Twitter.com है. ट्विटर ने कहा है कि वह अब ऐड से जो भी पैसे कमाएगा उसका एक हिस्सा यूजर को देगा.

सिराज माही Jul 30, 2023, 12:51 PM IST
1/6

Twitter

आप अगर ट्विटर से कमाई करना चाहते हैं तो सबसे आपका ट्विटर अकाऊंट वैरीफाई होना चाहिए. यानी ब्लू बैज होना चाहिए.

2/6

Twitter

आपके ट्विटर पोस्ट पर 3 महीने में कम से कम से 1.5 करोड़ इंप्रेशन होने चाहिए. इसके साथ 500 फॉलोवर्स होने चाहिए. आपके पास Stirp अकाउंट होना चाहिए.

3/6

Twitter

यूजर को ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा.

4/6

Twitter

पेमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन ऑपशन पर जाना होगा.

5/6

Twitter

Join and Setup Payouts पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप Stipe पर चले जाएंके. इसके बाद एक अकाउंट सेटअप करना होगा.

6/6

Twitter

इसके बाद इसे बैंक से एक्सेस करना होगा. इसके बाद 50 डॉलर की कमाई होने के बाद इसे यूजर निकाल सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link