नल पर लगे दाग होंगे आसानी से साफ, बस करना होगा ये काम
बाथरुम में लगे हुए नल पानी के वजह से बहुत जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं, क्योंकी उनमें दाग लग जाते हैं. ऐसे में लोगों को उसको क्लीनर से साफ करना पड़ता है. लेकिन बार-बार हर कोई महंगा क्लीनर नहीं खरीद पाता है, इसलिए हम आपके लिए आज कुछ ऐसी चीजें लेकर आएं हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से गंदे नल को साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन आसान तरीकों के बारे में.
जंग कैसे लगता है?
आपको बता दें की पानी में आयरन की अधिक मात्रा होती है जिसकी वजह से लोहें के किसी भी बर्तन में जंग लगने लग जाता है.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडे की मदद से आप नल पर लगे हुए जंग को आसानी से साफ कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा ले लें और थोड़ा सा निंबू का रस ले लें. फिर दोनों की मदद से नल को साफ करें.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
गंदे नल को साफ करने के लिए उसपर थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें. फिर तोड़ी देर बाद उसे रगड़कर अच्छे से धो लें. ऐसा करने से नल आसानी से साफ हो जाएगा.
नींबू और गर्म पानी
नींबू और गर्म पानी से कोई भी दाग आसानी से साफ हो जाते हैं. गंदे नल पर इन दोनों चीज को मिक्स करके डाल दें. फिर थोड़ी देर बाद उसे धों लें. ऐसा करने से दाग आसानी से साफ हो जाएंगे.
सिरका और बेकिंग सोडा
सिरका और बेकिंग सोडा की मदद से नल को साफ करने से नल में पहले जैसी सफेदी आ जाती है और नल एक दम चमक उठता है.
नमक और नींबू
एक खराब टूथ ब्रश ले लें और नमक-नींबू ले लें फिर दोनों की मदद से गंदे नल को साफ करें . ऐसा करने से आसानी से नल साफ हो जाएगा.