मुल्कभर में मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार; यहां देखें मुल्क के कुछ चुनिंदा मकामों की शानदार तस्वीरें
नई दिल्लीः देशभर में इतवार को अकीदत और एहतराम के साथ ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने सुबह-सुबह मस्जिदों में सामूहिक तौर पर नमाज अदा की. यहां देखें, देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई गई ईद-उल-अजहा की तस्वीरें.
आगरा: ताजमहल के सामने नमाज़ अदा करते हुए अकीदतमंद.
प्रयागराज: नमाज़ के बाद एक पुजारी से गले लग कर एक -दूसरे को मुबारकबाद देते हुए दोनों शख्स.
नई दिल्ली : जामा मस्जिद नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ी.
भोपाल : ताजुल मसजिद में नमाज़ अदा करते हुए नमाजी और बहार से उसका खूबसूरत नज़ारा.
अहमदाबाद : मस्जिद के अहाते में नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ी.
अगरतला: एक मस्जिद में नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ी.
मुंबई: नमाज़ अदा करते हुए अकीदतमंद.
नादिया: बंगाल के नादिया जिले में नमाज़ अदा करते हुए नमाजियों की एक खूबसूरत तस्वीर.
मुरादाबाद: मस्जिद में नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ी और पहरा देता एक सुरक्षाकर्मी.
केरला: नमाज़ अदा करते हुए केरला के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.
कानपुर: नमाज़ के बाद पुलिस वाले से संवाद करते हुए नमाज़ी.
श्रीनगर: नमाज़ अदा करते हुए अकीदतमंद.
जयपुर: यहां नमाजियों की आती हुई भीड़ से भारत जैसा नक्शा बन गया है.
चेन्नई: नामज़ में सजदे की हालत में नमाज़ी और उनके बीच बैठा एक बच्चा.
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बहुमंजिला इमारतों के बीच एक पार्क में नमाज़ अदा करते हुए लोग.
अमृतसर: नमाज़ के बाद एक दूसरे के गले मिलते लोग.