सफेद बालों की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं दादी-नानी के ये शानदार नुस्खे
आज-कल हर कोई सफेद बालों की समस्या से जूझ रहा है. फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा. सफेद बालों के चलते लोग कम उम्र में ही बुड्ढे लगने लगते हैं. ऐसे में अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो दादी-नानी के इन नुस्खों को ज़रूर अपनाएं.
प्याज
अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान हैं, तो ऐसे में प्याज का सेवन करें. यह बालों के लिए रामबाण माना जाता है. और बालों को काला करने में मदद करता है.
कैसे करें तैयार
सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच प्याज का रस और नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना लें.
इस्तेमाल करने का तरीका
इस बनाएं हुए मिश्रण को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं और लगाने के कम से कम आधे घंटे तक रखें. उसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.
आंवला
आंवला बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आंवले का सेवन करें. यह बालों को काला करने में मदद करता है.
कैसे करें तैयार
इस मिश्रण को बनाने के लिए 2 से 3 आंवला डाले, एक चम्मच मीठा बादाम का तेल और एक ही चम्मच शहद डाल कर इसे मिला लें.
कैसे करें इस्तेमाल
इस मिश्रण के तैयार होने के बाद इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें और फिर क़रीब आधा घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धों लें. ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं और साथ ही मुलायम भी हो जाते हैं.