सादगी में भी क़त्ल करती हैं नोरा फतेही; उनके इस ट्रेडिशनल लुक को देखकर आहें भर रहे फैन्स
नोरा फतेही एक जानी-मानी डांसर है. अभिनेत्री ने अपने डांस से लाखों के दिलों में जगह बनाई है. इनकी फैन फॉलोइंग्स भी काफी बड़ी है. अभिनेत्री ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसे देख आप रह जाएंगे दंग.
1/6
नोरा फतेही एक बहुत अच्छी डांसर हैं. इनके डांस के लाखों दीवाने हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने शानदार तस्वीरें साझा की हैं.
2/6
तस्वीर के साझा होते ही ढेरों लाइक और कमेंट आने लगे. किसी ने लिखा सो ब्यूटीफुल तो किसी ने दिल वाली ईमोजी छोड़ दी.
3/6
अभिनेत्री ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है, जिस्म ओरेंज और येलो कलर के फूल बने हुए हैं.
4/6
अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने बालों को खुला रखा हैं और साथ ही कानों में छोटी ईयरिंग्स पहनी हुई हैं.
5/6
एक्ट्रेस सांझा की हुई तस्वीरों में तरह-तरह के पोज देते हुए नज़र आ रही हैं.
6/6
अभिनेत्री ने हल्का मेकअप कर रखा हैं. मेकअप @reshmamerchant द्वारा किया गया है और बाल @hairstylist_madhav2.0 द्वारा किए गए हैं.