लक्षद्वीप जाने का है प्लान, तो आइए जान लेते हैं कितने रुपय में कर लेंगे आइलैंड की सैर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर 4 जनवरी को लक्षद्वीप गए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी थी. जिससे अब लक्षद्वीप चर्चित स्थल बन गया है. भारतीय ही नहीं विदेशी पर्यटक भी लक्षद्वीप घूमने में रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए जान लेते हैं की लगभग कितने रुपय में आप कर लेगें पूरे आइलैंड की सैर.आइए जानते हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद यह काफी चर्चे में रहने लगा है. वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं. यहां तक कि बहुत से सैलेब्स भी लोगों को वहां जाने की अपील कर रहे हैं. बात करें अगर लक्षद्वीप की तो यह बहुत ही सुंदर जगह है.
लक्षद्वीप जाने के दो तरीके हैं, एक तो फ्लाइट के जरिए और दूसरा पानी के रास्ते से होकर. अगर आपको फ्लाइट से जाना है, तो आपको कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट से जाना होगा.
लक्षद्वीप जाने के लिए बस एक ही एयरपोर्ट है, वो है अगत्ती एयरपोर्ट. आप कहीं से भी इस एयरपोर्ट की टिकत आसानी से बुक कर सकते हैं.
अगर आप पानी के रास्ते से लक्षद्वीप जाना चाहते हैं, तो कोच्चि से लक्षद्वीप तक एमवी करावती, अरेबियन सी, लक्षद्वीप सी, लगून कोरल्स, अमिंद्रिवी और एमवी मिनिकॉय जहाज से आसानी से जा सकते हैं. आपको बता दें की इससे आपको 14 से 18 घंटे का समय लगेगा.
अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो कोच्चि से अगत्ती तक का सफर 90 मिनट का है. जिसका किराया 5,500 से 6,500 रुपए तक के बीच में हो सकता है. वहीं, लक्षद्वीप के लिए शिप का किराया 4 से 8 हजार के बीच में है.
अगर लक्षद्वीप जाने का फ्लान बन गया है, तो होटल पहले से ही बुक कर लें, क्योंकि वहां पर बस 184 बेड ही हैं. तो आपको होटल मिलने में परेशानी हो सकती है. इसलिए पहले से बुक कर लें.
लक्षद्वीप के सुंदर-सुंदर समुद्र तट लोगों को वहां जाने के लिए उकसाते हैं. वहां जाकर आप वाटर स्पोर्ट्स से लेकर बहुक सी तरह की एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं.