मुंबई में अब सफर करना होगा आसान, सड़कों पर दोड़ैगी देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर AC बस

BEST AC Double Decker e-Buses: सपनों का शहर मुंबई जितना खूबसूरत है उससे भी कई ज़्यादा वहां सफर करना बेहद मुश्किल भरा है. आप अक्सर मुंबई की ट्रेन में भयंकर भीड़ देखते होंगे लेकिन अब इस सफर को सुहाना बनाने के लिए सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है दरअसल, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) अंडरटेकिंग देश की पहली Air Conditioned डबल-डेकर ई-बसों को बेड़े में शामिल किया गया है. BEST की पहली इलेक्ट्रिक बस का आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नई बस का उद्घाटन किया. पहली खेप में 15 बसें हैं जो एक महीने में सड़कों पर दौड़ने लगेंगी.

सौमिया ख़ान Thu, 18 Aug 2022-3:48 pm,
1/5

डबल-डेकर ई-बसों में बहुत सारी खासियत हैं. हर बस में 78-90 यात्रियों की क्षमता है. नई बसों में ऑटोमेटिक गेट, सीसीटीवी कैमरे और बस में दो कंडक्टरों के बीच बातचीत करने के लिए की फैसिलिटी हैं.

2/5

इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस चलाने के पीछे बेस्ट के कई मक़सद हैं. पर्यावरण के अनुकूल इन बसों के ज़रिए बेस्ट ऐसे यात्रियों को टार्गेट कर रही है जो सुविधाओं के लिए टैक्सी लेने से पीछे नहीं रहते.

 

3/5

नई एसी डबल डेकर बस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भारत-VI श्रेणी की है. यह सितंबर से जनता के लिए सड़कों पर उतरेंगी. बता दें कि BEST के पास अभी 400 सिंगल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें और 48 नॉन-एसी डबल-डेकर हैं. 

4/5

नई AC डबल-डेकर ई-बसों में ड्राइवर निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जो वाहनों के देखरेख भी करेंगे. बेस्ट ऑपरेटर को शुल्क के रूप में 56.40 रुपये प्रति किमी का भुगतान करेगा. 

5/5

सरकार पहले ही 900 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दे चुकी है. जिसमें इस साल के अंत तक 225 बसें चलती देखी जा सकती हैं. साथ ही अगली 225 बसें मार्च 2023 में मुंबई की सड़कों पर और शेष 450 बसें जून 2023 में चलती दिखाई देंगी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link