इंडिगो एयरलाइंस ने फिर बढ़ाया किराया, देखें अब कितने रुपय होंगे देने
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी ने एक बार फिर से अपने कस्टमर्स को दिया एक बड़ा झटका. जी हा सही पढ़ा आपने एक बार फिर इंडिगो ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने फिर से किराया बढ़ा दिया. अब देखना ये है की कौन सी सीट के लिए कितना किराया बढ़ाया गया है. आइए देखते है.
अभी कुछ दिन पहले 4 जनवरी को कंपनी ने किराया कम होने का ऐलान किया था और अब एक बार फिर कंपनी ने लोगों को झटका दे दिया. कंपनी ने फिर से किराया बढ़ा दिया है.
इंडिगो एयरलाइंस का बड़े ऐलान के बाद अब कुछ सीटों का किराया बढ़ गया है जिसकी वजह से अब लोगों के जेब पर एक भार आ गया है.
इंडिगो एयरलाइंस के फैसले के मुताबिक अब आगे की सीट यानी जहां एक्सएल सीट होती है वहां का किराया बढ़ गया है.
इंडिगो में आगे की 18 सीटें एक्सएल (XL)सीट होती है,(विंडो सीट) जिनका अब किराया बढ़ गया है. यानी की अब लोगों को 2000 रुपय ज्यादा देने होंगें.
वहीं दूसरी ओर आगे की मिडील सीट के लिए अब लोगों को 1500 रुपय ज्यादा देने होंगें. अभी तक इंडिगो एयरलाइंस इन कुल सीटों के लिए 150-1500 चार्ज करती थी.
इंडिगो एयरलाइंस ने 4 जनवरी को फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को वापस लिया था.