Mulayam Singh Yadav: पहलवानों को पटखनी देने वाले मुलायम सिंह यादव ने सियासत में भी गाड़े थे झंडे

Mulayam Singh Yadav Passed Away: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें 2 अक्टूबर को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मौके पर हम आपको मुलायम सिंह यादव के सियासी सफर के बारे में बताते हैं.

सिराज माही Oct 10, 2022, 19:50 PM IST
1/6

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. जवानी के दिनों में वह पहलवानी करते थे. वह पेशे से शिक्षक थे. शिक्षक बनने के बाद उन्होंने पहलवानी छोड़ी. कुछ दिनों बाद उन्होंने शिक्षा का काम छोड़ दिया और राजनीति में आ गए.

 

2/6

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव 28 साल की उम्र में 1967 में जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. विधायक बनने के बाद उन्होंने एमए की पढ़ाई पूरी की.

3/6

Mulayam Singh Yadav

साल 1977 में उत्तर प्रदेश में रामनरेश यादव की सरकार बनी. इस सरकार में मुलायम सिंह को सहकारिता मंत्री बनाया गया. इस वक्त मुलायम सिंह यादव 38 साल के थे. मुलायम सिंह यादव ने साल 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 

 

4/6

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव 1992 में समाजवादी पार्टी की नीव रखी. साल 1993 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में  मुलायम सिंह यादव की पार्टी को 260 सीटें मिलीं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ सरकार बनाई. इस तरह वह दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने.

5/6

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव ने पहली बार 1996 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. 1996 से 1998 तक वे भारत के रक्षा मंत्री रहे. साल 2004 में मुलायम सिंह ने लोकसभा चुनाव जीता लेकिन त्यागपत्र दे दिया. 2009 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीता.

6/6

Mulayam Singh Yadav

साल 2003 में मुलायम सिंह यादव दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 2014 में मुलायम सिंह ने आजमगढ़ और मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीता. बाद में मैनपुरी सीट छोड़ दी. साल 2019 में उन्होंने मैनपुरी से लोगसभा चुनाव जीता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link