`पठान` फिल्म की रिलीज के पहले दिन देशभर में वो हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था; देखें तस्वीर
नई दिल्लीः शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बावजूद बुधवार को फिल्म रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन और प्यार मिला.
गुवाहाटी में फिल्म के पोस्टर पर दूध चढाते हुए दर्शक.
मुंबई में शाहरुख खान फैन्स क्लब के लोग पोस्टर के साथ अभिनेता का समर्थन करते हुए.
सिनेमा हाल के अंदर का एक दृश्य .
मुंबई के एक सिनेमा घर में टिकट के लिए लाइन में खड़े दर्शक.
सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान को पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स, लेह, लद्दाख में एक मोबाइल सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया गया, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल थिएटर माना जाता है.
कोलकाता में फिल्म और शाहरुख़ खान के समर्थन में रैली निकालते हुए दर्शक
फिल्म के विरोधी अभियान के बावजूद बुधवार सुबह सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई. कोलकाता में हाल के बाहर दर्शकों की भीड़.
गुवाहाटी में फिल्म के पहले शो के दौरान सिनेमा हाल के बाहर पहरेदारी करती पुलिस.
गुवाहाटी में फिल्म के पहले शो का टिकट दिखाते हुए दर्शक और शाहरुख़ खान के फैन्स
फिल्म गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवादों में आ गई थी. पर्दे पर जॉन अब्राहम की एंट्री पर लोगों ने काफी तालियां बजाई लेकिन उनका उत्साह शाहरुख की एंट्री पर अधिक हो गया. गुवाहाटी में पोस्टर के साथ सेल्फी लेती लड़कियां.