Pani Puri: गूगल ने पानी पुरी पर बनाया डूडल, जानिए इसके फायदे

Google Doodle on Pani Puri: भारत के सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीट फूड में से गोलगप्पा एक है. इसकी मकबूलियत को देखते हुए गूगल ने इस पर डूडल बनाया है. आज हम आपको गोलगप्पा खाने के फायदे बता रहे हैं.

सिराज माही Wed, 12 Jul 2023-11:21 am,
1/6

Pani Puri

गोलगप्पे को कई नामों से जाना जाता है. यह पानी पुरी, गुपचुप या पुचका के नाम से बहुत मशहूर है. इसके अलावा क्षेत्र के हिसाब से इसके अलग-अलग नाम हैं.

2/6

Pani Puri

गोलगप्पा भारत का जाना माना स्ट्रीट फूड है. अक्सर लोग इसके शौकीन होते हैं. इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.

3/6

Google Doodle

गोलगप्पा इतना मशहूर है कि गूगल ने आज इसका डूडल बना दिया है.

4/6

Pani Puri

गोलगप्पा खाने के कई फायदे हैं. इसके पानी में जीरा, हींग, पुदीना और नींबू होते हैं. गोलगप्पे का पानी पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है.

5/6

Pani Puri

पानी पुरी में मटर, आलू, मूंग या उबले चने डाले जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छा होता है.

 

6/6

Pani Puri

अगर आपको मितली हो रही है तो गोलगप्पे का पानी पीने से आपको फायदा होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link