खाने-पीने की चीजों पर GST के विरोध में संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्लीः लोकसभा में कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने बुधवार को महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को भारी शोर-शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

जी मीडिया ब्‍यूरो Wed, 20 Jul 2022-5:45 pm,
1/8

नई दिल्ली: जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा.

2/8

नई दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर जीएसटी वापस लो’ के नारे भी लगाए. इस मौके पर खड़गे ने कहा, "आज आटा, दही और कई अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं. आम लोगों के ऊपर इस सरकार ने अत्यचार किया है.

3/8

नई दिल्ली: सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था ‘‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?’

4/8

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव और के. केशव राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए.

5/8

नई दिल्ली: संसद परिसर में बुधवार को विपक्षी सांसदों ने महंगाई और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

 

6/8

नई दिल्ली:  आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के फैसले के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में  प्रदर्शन करती हुईं कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन. 

7/8

जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के फैसले के खिलाफ बुधवार को जम्मू में विरोध प्रदर्शन करते हुए. 

 

8/8

बेंगलुरु: आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान आप के कार्यकर्ता  पैकेटबंद खाद्य पदार्थ और तख्तियों के साथ.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link