बोतल के ढक्कन को इस शानदार तरीके से करें इस्तेमाल
अक्सर घरों में बहुत सी बोतल इकट्ठा हो जाती हैं, जो हम सब अक्सर पानी या कोल्ड्रिंक की वजह से खरीदते हैं. एक टाइम के बाद हम लोग उन बोतलों को फेक देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप उन बोतलों के ढक्कन से कुछ शानदार चीजें बना सकते हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
बोतलों के ढक्कन को फेकने के बजाय आप उनकी मदद से एक प्यारा सा वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. जो दिखने में बेहद ही सुंदर लगेगा और आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेगा.
बोतलों के ढक्कन से आप दिवारों को सजाने के लिए कोई शानदार चीज बना सकते हैं. वो चीज कुछ भी और किसी भी आकार में हो सकती है.
बोतलों के ढक्कन की मदद से आप दीपक बना सकते हैं. जिसे आप अपने घरों की बालकनी में रख सकते हैं. यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे. रात के समय जब आप इन्हें जलाएंगे तो इससे आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
ढक्कन की मदद से आप एक बेहद ही सुंदर सी टोकरी बना सकते हैं और आप चाहे तो आप उसे पेंट भी कर सकते हैं.
बोतलों के ढक्कन से आप एक सुंदर सा बॉक्स बना सकते हैं, जिसमें आप कोई भी छोटा-मोटा समान रख सकते हैं.
आप चाहें तो बच्चों के खेलने के लिए बोतलों के ढक्कन से कुछ बना सकते है. जिससे आपके बच्चे बेहद खुश हो जाएंगे.