अगर ये लक्षण हो रहे हैं महसूस तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है मोतियाबिंद
आज-कल मोतियाबिंद की समस्या बहुत आम है. एक उम्र के बाद काफी लोग इस समस्या को झेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन, अगर बिमारी होने से पहले ही इस समस्या का पता लगा लिया जाए. तो आंखों को बचाया जा सकता है. ऐसे में इस लेख में आज हम आपको बताएंगे क्या है मोतियाबिंद और उनके लक्षण क्या होते हैं.
मोतियाबिंद क्या होता है?
आंखों में जो लेंस होता है उसके धुंधलापन को मोतियाबिंद कहते है. इस बिमारी के हो जाने से लोगो को अच्छे से दिखाई नहीं देता है. आइए जानते हैं, इस बिमारी के लक्षण के बारे में.
धुंधलापन
अगर आपकी आंखों में धीरे-धीरे धुंधलापन सा लगने लगा है तो समझ जाइए की मोतियाबिंद हो रहा है. इस बिमारी के होने से आंखों की रोशनी चली जाती है और रात को देखने में समस्या होने लगती है.
तेज रोशनी
मोतियाबिंद के वजह से आपको तेज रोशनी से दिक्कत होने लगती है. इस बिमारी के हो जाने से तेज रोशनी को देखने में परेशानी होती है.
डबल विजन
मोतियाबिंद का एक लक्षण डबल विजन भी होता है. इसमें आपको एक आंख से भी दो चीजें नजर आ सकती हैं.
रंग में पहचान
मोतियाबिंद जैसी बीमारी होने पर रंगों को पहचानना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. जब परशानी ज्यादा बढ़ जाती है तो इससे लोग रंग को पहचान नहीं पाते हैं.