बारिश में इसलिए खराब नहीं होता मेकअब, मशहूर एक्ट्रेसेस ने बताईं वजहें

Makeup in Rain: अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि कई मशहूर एक्ट्रेसेस बारिश में शूटिंग करती हैं. बारिश में शूट करते हुए एक्ट्रेसेस को कई दिक्कतों का सामना रहता है.

1/6

पहला तो बारिश में कहीं मेकअब बह न जाए. दूसरा उसी बारिश में एक्सप्रेशन देना एक बड़ी चुनौती है.

2/6

ऐसे में एक्ट्रेसेस अपने आपको कैसे एडजस्ट करती हैं. इस पर कई एक्ट्रेसेस ने अपनी राय रखी है. उन्होंने एक निची चैनल से बात करते हुए बताया है कि कैसे उनका मेकअब बारिश में भी अच्छा रहता है. 

3/6

काम्या पंजाबी का कहना है कि "बारिश के दौरान मेकअप की प्रॉबलम शुरूआती दिनों में काफी हुआ करती थीं. अभी तो वाटरप्रूफ काजल, मस्कारा आदि सबकुछ है. हां, आज की तारीख में उतनी दिक्कतें नहीं होती हैं."

 

4/6

डोनल बिष्ट कहती हैं कि "मैं तो मॉनसून की शूटिंग में वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा को बहुत जरूरी मानती हूं. क्योंकि अगर आपने वाटरप्रूफ यूज नहीं किया तो आपका पूरा चेहरा डार्क दिखने लगता है. बारिश के वक्त वाटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल करना चाहिए."

5/6

शमा सिकंदर के मुताबिक "मानसून सीजन में हर किसी की स्किन अलग तरह से रिएक्ट करती है. स्किन टाइप के हिसाब से अलग-अलग हैक्स करती है. बारिश में मेकअप खराब होने के डर से ज्यादातर एक्ट्रेस बॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करती हैं."

6/6

एक निजी चैनल से बात करते हुए सान्विका सिंह ने बताया कि "बारिश के वक्त लाइट मेकअब का ऑपशन ही सही रहता है, जिसे आप मेकअप फिक्सर से सेट कर सकते हैं. आईलाइनर के बजाए वाटपप्रूफ काजल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कितनी भी तेज बरसात हो आपकी आंखों का मेकअप बिखरेगा नहीं."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link