Eid Al Adha 2023: अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इस तरह दें ईद-उल-अजह की मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा के मौके पर अक्सर लोग अपने दोस्तों और करीबियों को मुबारकबाद देते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास शेर, जिनके जरिए आप उन्हें विश कर सकते हैं.
Eid
समंदर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक
Eid
फूलों की तरह हंसते रहो भंवरों की तरह गुनगुनाओ अल्लाह का हो नाम लबों पर जमकर ये बकरीद मनाए ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद 2023
Eid
हर ख्वाहिश मंजूर-एक-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ बरतसी रहे सदा रहमत-ए-खुदा बकरा ईद की मुबारकबाद 2023
Eid_4
दिल जलते और जगमगाते रहें हम आपको इसी तरह याद करते रहें जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें बकरा ईद की मुबारकबाद 2023
Eid
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको बकरा ईद की मुबारकबाद 2023
Eid
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए बकरा ईद की मुबारकबाद 2023