38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहुएं, 33 पोते-पोतियां, देखिए दुनिया के सबसे बड़े परिवार की तस्वीरें

आइज़ोल: दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना (Ziona Chana) का 13 जून को इंतिकाल हो गया. उनके पीछे एक बड़ा परिवार रोता-बिलखता रह गया, जिसमें 38 पत्नियां, 89 बच्चों के अलावा उनकी पुत्रवधु और पोते-पोतियां शामिल हैं. 76 वर्षीय जिओना चाना मिजोरम (Mizoram) की राजधानी आइज़ोल के पास बख्तवांग गांव के रहने वाले थे. चलिए देखते हैं दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार को तस्वीरों के झरोखे से...

Jun 15, 2021, 08:10 AM IST
1/7

मिजोरम के बख्तवांग गांव के रहने वाले जिओना चाना 38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहुओं और 33 पोते पोतियों के साथ एक 100 कमरों वाले बड़े घर में रहते थे. उनका गांव, इस परिवार की वजह से रियासत में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था. जिओना के परिवार की महिलाएं भी खेती करती हैं. जिओना चाना पेशे से बढ़ई थे. (फोटो Reuters)

2/7

न्यूज़ एजेंसी Reuters के मुताबिक जिओना चाना की पत्नियां, बच्चे और उनके सभी बच्चे एक ही इमारत के अलग-अलग कमरों में रहते हैं, लेकिन सभी का खाना एक ही रसोई में बनता है. पत्नियां बारी-बारी से खाना बनाताी हैं.  (फोटो youtube)

3/7

जिओना चाना के परिवार का खर्चा भी किसी आम परिवार से कहीं अधिक है. एक आम परिवार में जितना राशन 2-3 महीने चलता है, इस परिवार के लिए उतना राशन हर दिन चाहिए होता है. (फोटो Reuters)

4/7

एक दिन में 45 किलो से ज्यादा चावल, 30-40 मुर्गे, 25 किलो दाल, दर्जनों अंडे, 60 किलो सब्जियों की जरूरत होती है. परिवार में लगभग 20 किलो फल की भी हर रोज जरूरत होती है. (फोटो youtube)

5/7

जिओना की 17 वर्ष की उम्र में पहली शादी हुई थी. उनकी पहली पत्नी उम्र में उनसे तीन साल बड़ी थी. जिओना एक स्थानीय ईसाई धार्मिक संप्रदाय के प्रमुख थे, जिनहें 'चाना' कहा जाता है. (फोटो Twitter)

6/7

जिओना की सबसे बड़ी पत्नी मुखिया का किरदार निभाती हैं और घर के सभी सदस्यों के कामों का बंटवारा करने के साथ ही कामकाज पर नजर भी रखती हैं. (फोटो youtube)

 

7/7

जिओना के इंतिकाल से परिवार में गम की लहर दौड़ गई है. उनका परिवार मिजोरम में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बकटावंग गांव में मौजूद 4 मंजिला इमारत में रहता है, जिसमें 100 कमरे हैं. (फोटो youtube)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link