Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023 पेश किया, जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इस बजट को उन्होंने अमृतकाल का बजट बताया. निर्मला सीतारमण ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. जिसके बाद पीएम मोदी ने देश के लोगों को खिताब किया और कहा- अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा.


पीएम मोदी ने बजट पर कही ये बातें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा- ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की एसपीरेशिनल सोसाइटी- गांव-गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी सपनों को पूरा करेगा. पीएम कहते हैं कि परंपरागत रूप से अपने हाथों से, औज़ारों और टूल्स से कड़ी महनत कर कुथ ना कुछ सृजन करने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं. पीएम विश्वकर्मा कैशल सम्मान यानि पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन को बहुत बड़ा बदलाव लाएगा.


एग्रीकल्चर सेक्टर में डिजिटल पेमेंट


पीएम मोदी ने कहा- 'अब हमें डीजिटल पेमेंट्स की सफलता को एग्रीकल्चर सेक्टर में दोहराना है. इस्लिए इस बजट में हम डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बड़ी योजना लेकर आए हैं. पीएम कहते हैं कि ये बजट सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकॉनोमी, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रकचर और ग्रीन जॉबस को एक अभूतपूर्व विस्तार देगा'.


बजट में मिडिल क्लास के लिए क्या है?


पीएम मोदी ने कहा- मिडिल क्लास को सशक्स बनाने के लिए हमारी सरकार ने बीते सालों में अनेकों निर्णय लिए और ईज़ ऑफ लिविंग को सुनिश्चित किया है. हमने टैक्स को कम किया है. साथ ही प्रॉसेस को सिंपलीफाई ट्रांसपेरेंट और साफ किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब को 5 लाख से 7 लाख कर दिया है. यानी अब सात लाख तक की इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होग.


Zee Salaam Live TV