PM Bastar Rally: पीएम मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी रैली को खिताब किया. इस मौके पर पीएम अपने चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. पीएम ने अपोजिशन पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की हुकूमत में करप्शन ही मुल्क की पहचान बन गया था. कांग्रेस की हुकूमत के दौरान दिल्ली से एक रुपया चलता था और गांव तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे. लेकिन, अब भ्रष्टाचारियों को जेल की हवा खानी होगा, यह मोदी की गारंटी है. सोमवार को बस्तर पहुंचे पीएम मोदी ने आमावाल गांव में होने वाली विजय संकल्प शंखनाद रैली को खिताब किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस पर बोला हमला
वजीरे आजम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, कांग्रेस की हुकूमत में बदउन्वानी देश की पहचान बन गई थी और भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब अवाम का होता है. लेकिन, अब भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई हो रही है. छत्तीसगढ़ के नौजवानों को जिन्होंने धोखा दिया है, उन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. पीएम ने कहा कि, अब यह लोग मोदी को धमकियां दे रहे हैं, लेकिन मोदी पर इन धमकियों का कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने अवाम से पूछा कि आप बताइए, जिन्होंने देश की अवाम को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं.


भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा: PM
पीएम ने कहा कि, मेरा भारत मेरा परिवार है, मैं भी अपने देश को, अपने परिवार को, लूटपाट से बचाने में भिड़ जाता हूं इसलिए कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ और वो क्या कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. पीएम ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, वे इलेक्शन के लिए रैली नहीं कर रहे बल्कि, बदउन्वान लोगों को बचाने के लिए रैली कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि, वो चाहे मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, लेकिन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा वे गरीब के दर्द को बखूबी समझते हैं और यही वजह है कि, उन्होंने गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए कई स्कीमों को अमली जामा पहनाया है. इसी का नतीजा है कि 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आने में मदद मिली है.


बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और पहले फेज में 19 अप्रैल को बस्तर में वोट डाले जाएंगे. बस्तर पार्लियामानी इलाके में बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप का मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा से है. साल 2019 का इलेक्शन कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर दीपक बैज ने जीता था. मगर, इस बार पार्टी ने कवासी लखमा को चुनावी मैदान में उतारा है.