PM Modi in Chintan Shivir: मुल्क के पीएम नरेंद्र मोदी जुमे के रोज़ यानी आज सुरजकुंड में रियासतों के होम मिनिस्टर्स के चिंतन शिविर को ख़िताब करेंगे. सूरजकुंड में दो रोज़ा चिंतन शिविर का इनेक़ाद हो रहा है. प्राइम मिनिस्टर ऑफिस  (PMO) ने बुध को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.


अमित शाह कर रहे हैं सदारत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PMO के मुताबिक़ पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चिंतन शिविर को ख़िताब करेंगे. यह चिंतन शिविर 27 अक्तूबर को शुरू होकर 28 अक्तूबर को ख़त्म हो रहा है. इस मीटिंग की सदारत (अध्यक्षता) होम मिनिस्टर अमित शाह कर रहे हैं. 


यह है चिंतन शिविर का मक़सद


चिंतन शिविर में रियासत के होम मिनिस्टर्स के अलावा कई अहम लो हिस्सा लेंगे. चिंतन शिविर का मक़सद विजन 2047 और पीएम मोदी के पंच प्राण पर अमल करने की तैयारी करना है.


यह भी पढ़ें: Azam Khan Reaction: सजा के ऐलान के बाद आजम खान ने दिया रिएक्शन, बोले इंसाफ का हो गया हूं कायल


इन मुद्दों पर होगी बात


चिंतन शिविर में होमगार्डस की सिक्योरिटी और आग से सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर बात हो चुकी है. आज साइबर सिक्योरिटी, ख़्वातीन की सिक्योरिटी और बॉर्डर मैनेजमेंट पर बात होनी है. इस मीटिंग में ज़िलों के थानों में लेडीज़ हेल्प डेस्क और मछुआरो के लिए बायोमेट्रिक आई कार्ड जैसे पहलूओं पर भी बात होगी. 


सीएम भी होंगे शामिल


ग़ौरतलब है कि इस शिविर में कई रियासतों के चीफ़ मिनिस्टर्स भी शामिल हुए हैं. सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनारई विजयन के मीटिंग में होने की बात कही जा रही है. 


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.