PM Modi Today's Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह काशी हिंदू यूनिवर्सिटी (Kashi Hindi University) में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल समागम का उद्घाटन करेंगे. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस प्रोग्राम के लिए खास इंतेज़ामात किए हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से पहले घाटों पर भी खूब तैयारियां की जा रही हैं.


पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियां शुरू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामेश्वर की ज़मीन से आने वाले महामानों के स्वागत के लिए राज राजेश्वर को सजाया गया है. तमिल संगमम को लेकर काशी नगरी में भी खुशी देखने को मिल रही है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर समेत वाराणसी के घाटों पर सजावट का काम किया जा रहा है.


महीने भर चलेगा काशी-तमिल संगम


महीने भर चलने वाले काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री तिरुक्कुरल और काशी-तमिल कल्चर पर आधारिक किताबों को भी रिलीज़ करेंगे. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान तमिल नाडु के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ बातचीत भी कर सकते हैं.


पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा करेंगे 


पीएम मोदी आज अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा करेंगे. इस दौरे का मकसद ईटानगर के होलांगी में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे 'दोन्यी पोलो' का उद्घाटन करना है. आपको बता दें 2019 में पीएम मोदी ने इस एयपोर्ट की नीव रखी थी.


इतने करोड़ में बना है एयरपोर्ट


जानकारी के मुताबिक ग्रीनफील्ड एयपोर्ट तकरीबन 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के साथ बना है. वहीं इसके एरिया की बात करें तो यह 690 एकड़ से ज्यादा है. 2,300 मीटर रनवे के साथ यह एयरपोर्ट सभी मौसम के वर्किंग है.


Zee Salaam Live TV