नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 साल के दिग्गज भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर दुख का इजहार किया है. पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि देश ने एक महान खिलाड़ी खो दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा," श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से, हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है. एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने देश की कल्पना पर राज किया. उनके प्रेरक व्यक्तित्व ने खुद को लाखों लोगों को पसंद किया. उनके निधन से दुखी हैं.


एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मिल्खा सिंह से बात की थी. पीएम मोदी ने लिखा, मुझे नहीं पता था कियह हमारी आखिरी बातचीत होगी. कई नवोदित एथलीट उनकी जीवन यात्रा से ताकत हासिल करेंगे. उनके परिवार और दुनिया भर में कई प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.


यह भी पढ़ें: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का PGI चंडीगढ़ में इंतिकाल, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि


इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा: भारत महान धावक श्री मिल्खा सिंह जी, द फ्लाइंग सिख के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे चमकीले सितारों में से एक के रूप में याद करेगा. उनके परिवार और अनगिनत अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.


बता दें कि महान एथलीट मिल्खा सिंह ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली. वह 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे. बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था.मिल्खा को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिल्खा परिवार ने एक बयान जारी कर इस महान धावक के निधन की पुष्टि की.


पूर्व एथलीट, जिसे "फ्लाइंग सिख" नाम से भी माना जाता है, को एक हफ्ते तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद 3 जून को पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था.


यह भी पढ़ें: साइकिल वाले डिलीवरी बॉय को एक कस्टमर ने गिफ्ट कर दी नई बाइक, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे ख़ुशी के आंसू


याद रहे कि मिल्खा ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता में चार बार स्वर्ण पदक जीता है और 1958 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, उनकी जिंदगी के 91 सालों में 1960 के रोम ओलंपिक के 400 मीटर फाइनल में उनकी एपिक रेस के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 1956 और 1964 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें 1959 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 


बीते 13 जून को ही मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का कोरोना के चलते मौत हो गई थी. सिंह के परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं. गोल्फर जीव, जो 14 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं, भी अपने पिता की तरह पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं.


उनके निधन के बाद मिल्खा सिंह के परिवार ने भी एक बयान जारी किया. पारिवारिक बयान में कहा गया है, उन्होंने बहुत संघर्ष किया लेकिन भगवान के अपने तरीके हैं और शायद यह सच्चा प्यार और साथ था कि हमारी मां निर्मल जी और अब पिताजी दोनों का निधन हो गया है. परिवार ने कहा, हम पीजीआई में डॉक्टरों के बहादुर प्रयासों और दुनिया भर से और खुद से मिले प्यार और प्रार्थना के लिए उनके आभारी हैं। हम आपको धन्यवाद देते हैं।


(इनपुट: आईएनएस)


ZEE SALAAM LIVE TV