नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की शुरुआत की. सरकार ने कहा है कि इससे लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं आसान होगी. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से मिशन (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) का ऐलान किया था. मुझे खुशी है कि वह आज इसे लॉन्च कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: खाली खूंटा और यादें छोड़ गया 21 करोड़ का झोटा 'सुल्तान', दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत


इस दौरान पीएम मोदी ने खिताब करते हुए कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. बीते 7 वर्षों से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है. आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरु किया जा रहा है. ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज में जो दिक्कतें आती हैं, उन्हें दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा.



पीएम मोदी ने कहा कि 3 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर पंडित जी को समर्पित आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में शुरू हुई थी. मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरू किया जा रहा है. बीते 3 वर्षों में आयुष्मान भारत पर जो हजारों करोड़ रुपये सरकार ने वहन किये हैं, उससे लाखों परिवार गरीबी के कुचक्र में फंसने से बचे हैं.


क्या है आयुष्मान डिजिटल मिशन:
बता दें कि जिस तरह से केंद्र सरकार जन धन, आधार और मोबाइल (जेएएम) ट्रिनिटी की डिजिटली शुरुआनत की है, उसी आधार पर पीएम-डीएचएम स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की जानकारी की हिफाजत, राजदारी और प्राइवेसी को यकीनी करते हुए डेटा, सूचना और जानकारी का एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा.इस मिश के तहत आम लोगों को एक यूनीक हेल्थ आईडी मिलेगी. इस आइडी के ज़रिए सभी की सेहत का ब्योरा इकट्ठा रहेगा. 


ZEE SALAAM LIVE TV