PM Modi Net Worth: बे-कार हैं PM मोदी, जानिए 5 साल में कितनी बढ़ी उनकी संपत्ति
PM Modi Net Worth: नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति तीन करोड़ से ज्यादा है, लेकिन उनके पास अपनी कोई जमीन, घर या कार नहीं है.
PM Modi Net Worth: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति तीन करोड़ से ज्यादा है, लेकिन उनके पास अपनी कोई जमीन, घर या कार नहीं है. पीएम मोदी के चुनावी हलफनामें के मुताबिक, उनके पास 3.02 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में 2 करोड़ 89 लाख 45 लाख 598 रुपये की जमा फिक्स्ड डिपॉजिट शामलि है. उनके हाथ में सिर्फ नकदी 52 हजार 920 रुपये हैं और वाराणसी और गुजरात गांधीनगर में उनके दो बैंक खातों में 80 हजार 304 रुपये जमा है.
4 सोने की है अंगूठियां
वहीं, पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठियां भी हैं, जिसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये है. उनकी आय साल 2018 और 2019 में 9 लाख 12 हजार थी, जो साल 2022-23 में बढ़कर 23 लाख 56 हजार रुपये हो गई है. हलफनामे के मुताबिक, वित्तीय साल की बात की जाए, तो साल 2018-2019 में उनका अनुमानित आयकर रिटर्न 3 लाख 33 हजार 179 रुपये है.
पीएम मोदी के इनकम में इजाफा
पीएम मोदी की पिछले पांच सालों की इनकम की बात की जाए, तो साल 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और साल 2022-23 में पीएम मोदी को 23,56,080 रुपये की इनकम हुई.
कोई भी आपराधिक मामला नहीं है लंबित
हलफनामे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है. उन्होंने साल 1967 में गुजरात बोर्ड से SSC किया था. साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. इसके बाद साल 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी. हलफनामें में पीएम मोदी ने बीवी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है.