नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 8 महीने बाद अपने पार्लिमानी इलाके वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' (Rudraksh) का उद्घाटन करेंगे. जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक को दिखाने वाला होगा. पीएम मोदी के दौरे को लेकर अफसरों ने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी के दौरे में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने इस दौरान खिताब में कहा कि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम ने कहा, 'बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया.'


यह भी देखिए: जानिए क्या हैं 'रुद्राक्ष' की खासियतें, भारत जापान की दोस्ती में साबित होगा मील का पत्थर!


पीएम मोदी ने कहा, 'देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना वायरस को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है.' 


उन्होंने आगे कहा, 'मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं. आपने दिन-रात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है.आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है.'



इस मौके पर उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सड़क, जल परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि से जुड़ी लगभग ₹1500 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा. वाराणसी के सर्वांगीण विकास हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!'



एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में जापान और भारत के आपसी सहयोग के प्रतीक 'रुद्राक्ष' अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. काशी के पुरातन वैभव की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद.


क्या है रुद्राक्ष की खासियत
जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत को शिवलिंग की शक्ल में तैयार किया गया है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा इलाके में 2.87 हेक्टेयर जमीन पर बनाई गई है और इसमें 1,200 लोगों एक साथ बैठ सकते हैं. इसे बनाने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी ने करीब 186 करोड़ का फंड दिया है. साल 2015 में जापान के पीएम शिंजो आबे जब वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे तो उन्होंने वहां पर VICCC प्रोजेक्ट गिफ्ट में दिया था.


पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
➤ पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
➤ इसके बाद 11.00 बजे बीएचयू हेलीपैड सभास्थल लोकार्पण शिलान्यास. इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा.
➤ दोपहर 12.15 पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और रुद्राक्ष का लोकार्पण करेंगे. कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के बाद भी पीएम मोदी का संबोधन होगा.
➤ दोपहर 2.00 बजे पीएम मोदी एमसीएच विंग में डॉक्टरों से बातचीत करेंगे.
➤ प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV