शायर मुनव्वर राना ने लिखा विवादित शेर, संसद को गिराकर खेत बनाने की कही बात
उन्होंने ने इस शेर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, हालांकि विवाद होने पर होनें इसे डिलीट कर दिया.
नई दिल्ली: उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर (Munawwar Rana) राना एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. दरअसल मुनव्वर राना ने किसान आंदोलन पर एक शेर लिखा है, जिस पर विवाद हो गया है. अपने इस शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही है और सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही है.
कभी स्टेज पर नहीं देखा होगा Sapna Choudhary का ऐसा डांस, देखिए रूम के अंदर का धांसू VIDEO
उन्होंने ने इस शेर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, हालांकि विवाद होने पर होनें इसे डिलीट कर दिया.
अपने ट्विटर अकाउंट पर मुनव्वर राना ने लिखा था-
इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी
संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो
अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर
सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो
मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं
गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो.
गौरतलब है कि इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुके हैं. फ्रांस के नीस शहर (Nice City) में एक इस्लामी कट्टरपंथी द्वारा स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या करने की घटना को राना ने जायज ठहराया था. स्कूल टीचर पर क्लास में बच्चों के सामने पैगम्बर मोहम्मद का आपत्तिजनक कार्टून प्रदर्शित करने का आरोप था. तब मुनव्वर राना ने कहा था, ''अगर मैं उसकी हमलावर जगह होता तो वही करता. मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया.''
तब उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया. फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों ने मुसलमानों पर बड़े जुल्म किए हैं. उन्होंने नीस (Nice is a city in France) की घटना को सही ठहराते हुए कहा था कि किसी को इतना भी मजबूर न करो कि वह कत्ल करने के लिए मजबूर हो जाए. साथ ही मुनव्वर राना ने यह भी जोड़ा था कि यदि कोई भगवान राम, कृष्ण या अन्य किसी हिंदू देवी देवताओं का अपमान करेगा, आपत्तिजनक कार्टून बनाएगा तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV