नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में भारी तबाही मचाई हुई है. इस बीच कई राज्यों के लिए चक्रवाती तूफान ताउते भी मुसीबत बनकर सामने आ गया. ऐसे हालात में हमेशा पुलिस कर्मचारियों को आम दिनों के मुकाबिल ज्यादा मोहतात रहना पड़ता है और अपनी ड्यूटी अंजाम देनी पड़ती है. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई पुलिस वाले को सलाम कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: Go Corona Go का नया वर्जन आया सामने, VIDEO देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बारिश और तूफान के बीच एक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है. ऐसे वक्त में जब लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे, तब ये पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहा था. वीडियो देखकर आप यकीनन इस पुलिकर्मी को सलाम करेंगे. 



यह वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.  वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आयें कितने प्रलय, तूफ़ान और आंधी, कर्तव्य पर सर्वदा अडिग है.’ लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी राये भी दे रहे हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV