Taran Taran Attack: पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया. जराए ने बताया कि कुछ नामालूम लोगों ने सरहदी जिले में अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर मौजूद सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक यह हमला हुआ है. हमले में थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया. हमले के बाद तुरंत पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि गनीमत यह रही कि हमले शिद्दत कम थी. जिससे नुकसान भी कम हुआ है. खदशा जाहिर किया जा रहा है कि डायरेक्ट हिट न होने के कारण से हमला का असर कम हुआ है. हालात का मुआयना करने के लिए सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. 


बता दें कि यह हमला आम जनता से जुड़ी समस्याओं के लिए बनाए गए सांझ केंद्र पर हुआ था. जहां दिन के वक्त लोग अपनी कागज़ी कार्रवाई/पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आते हैं. इस सांझ केंद्र पर रात के वक्त कोई नहीं रहता, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 


इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट द्वारा संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था.


ZEE SALAAM LIVE TV