Yogi Adityanath Birthday Special: योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर क्या बोले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री?
Yogi Adityanath Birthday Special: योगी आदित्यनाथ ने साल 1998 में सबसे नौजवान सांसद बन अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. वह गोरखपुर से पांच बार 1998 से 2017 तक सांसद चुने गए. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए हैं.
Yogi Adityanath Birthday Special: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज 50 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश के गितशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई. उनके नेतृत्व में राज्य ने नई ऊंचाइयां छू ली हैं. उन्होंने लोगों के लिए जनहितैषी साशन सुनिश्चित किया है. लोगों की सेवा में हम उनके स्वस्थ लंबे जीवन की कामना करते हैं."
योगी आदित्यनाथ 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में पैदा हुए थे. उन्होंने अपना घर-बार छोड़ कर राम मंदिर बनाने के लिए एक आंदोलन ज्वाइन कर लिया. इसके बाद वह गोरखपुर में महंत आदित्यनाथ के शिष्य बन गए. योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी भी हैं.
देश के राष्ट्रपति नामनाथ कोविंद ने भी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि "अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएँ दीं"
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बधाई थी. उन्होंने कहा कि "मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तर प्रदेश को गुंडाराज व माफियाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है. आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं."
योगी आदित्यनाथ ने अपने जन्मदिन और विश्व पर्यावरण के दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद गौशाला में पौधा रोपण किया.
योगी आदित्यनाथ ने साल 1998 में सबसे नौजवान सांसद बन अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. वह गोरखपुर से पांच बार 1998 से 2017 तक सांसद चुने गए. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए हैं.
Video: