पद्म पुरस्कार- 2022 के लिए मांगे जा रहे आवदेन, आप खुद को मानते हैं इसके लायक तो पेश करें अपना दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतवार को मुल्क में जमीनी स्तर पर असाधारण काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार 2022 के लिए नामांकित करने के लिए आमंत्रित किया है.
नई दिल्लीः वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने इतवार को जमीनी सतह पर काबिल-ए-जिक्र काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार- 2022 के दावेदारी के लिए उन्हें दरख्वास्त करेन को मदू किया है. पद्म पुरस्कारों का ऐलान हर साल यौम-ए-जम्हूरिया एक दिन पहले किया जाता है. यह मुल्क के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में से एक है. ये अवार्ड तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (प्रतिष्ठित सेवा) के लिए.
15 सितंबर तक करें आवेदन
इस अवार्ड को पाने के लिए दरख्वास्त करना होता है. अर्वाड के लिए अवाम को मदू करने को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा है कि मुल्क में कई होनहार और काबिल लोग हैं, जो जमीनी सतह पर शानदार काम कर रहे हैं. अक्सर, हम उनमें से बहुत कुछ नहीं देखते या सुनते हैं. क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हे हैशटैग पीपुल्स पद्म के लिए नामांकित कर सकते हैं. इसके लिए दाखिला 15 सितंबर तक खुले हैं.
खुद भी कर सकते हैं दरख्वास्त
पद्म ऐजाज पद्म पुरस्कार समिति के जरिए की गई सिफारिशों की बुनियाद पर दिए जाते हैं, जिसका गठन हर साल प्रधानमंत्री के जरिए किया जाता है. इस अवार्ड के लिए दाखिले का अमल अवाम के लिए खोल दिया गया है. यहां तक कि इस अर्वाड के लिए अगर कोई शख्स खुद को काबिल समझता है तो वह खुद ही इसके लिए अवोदन कर सकता है.
कब से शुरू हुआ यह अवार्ड
मरकजी हुकूमत ने गुजश्ता महीने पद्म पुरस्कार 2022 के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2021 है. पुरस्कारों का ऐलान 2022 में यौम-ए-जम्हूरिया के मौके पर किया जाएगा. मरकजी सरकार ने 1954 में दो नागरिक पुरस्कार-भारत रत्न और पद्म विभूषण को कायम किया था. बाद वाले में तीन वर्ग थे, पहला वर्ग, दूसरा वर्ग और तीसरा वर्ग. बाद में 8 जनवरी, 1955 को जारी राष्ट्रपति के नोटिफिकेशन के तहत इनका नाम बदलकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री कर दिया गया.
Zee Salaam Live Tv