अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात "ताउते" से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दीव के मुतास्सिर इलाकों का हवाई जायजा लिया. पीएम मोदी ने चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौर पर आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अफसर ने बताया कि मोदी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर प्रभावित इलाकों के हवाई जायजे के लिए निकले. गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंच गए हैं. वह चक्रवात ताउते से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों का हवाई जायजे करेंगे."


यह भी पढ़ें: Go Corona Go का नया वर्जन आया सामने, VIDEO देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी



चक्रवात की वजह से गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच सोमवार को जल भराव के हालात बन गए थे और इससे भारी जायदाद को भी खासा नुकसान पहुंचा है. इलाके में पेड़ भी बड़ी तादाद में गिर गए हैं. प्रभावित इलाकों का मुआयना करने के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक मीटिंग भी करेंगे जिसमें सीएम के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और राज्य सरकार के सीनियर अफसर मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल के बयान पर बवाल, सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब


गुजरात में चक्रवाती तूफान की वजह से साहिली इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. साथ ही कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा. इस दौरान हुई घटनाओं में करीब 13 लोगों की मौत भी हुई है. चक्रवाती तूफान की वजह से 200 से ज्यादा तालुकाओं में बारिश हुई. एहतियाती तौर पर राज्य सरकार ने पहले ही दो लाख से ज्यादा लोगों को महफूज मकामात पर पहुंचा दिया था.


मौसम विभाग ने कहा कि ताउते गुजरात के तट से "बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान" के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर "गंभीर चक्रवाती तूफान" तथा बाद में और कमजोर होकर अब "चक्रवाती तूफान" में बदल गया है. 


ZEE SALAAM LIVE TV