Waqf Amendment Bill: राजस्थान की राजधानी जयपुर के MD रोड में केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से विरोधी सभा का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए देशभर के उलेमा और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जयपुर पहुंचे. यहां मुस्लिम मुसाफिर खाने के बाहर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन कानून लाया गया है. यह मुस्लिम समाज के लिए सही नहीं है. इसमें लगातार हम लोगों को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. वक्फ कानून में संशोधन हम लोगों को कतई मंजूर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्फ बिल को वापस लेने की अपील
उन्होंने आगे कहा है कि हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि जो कानून समिति के पास भेजा गया है, वो वापिस लिया जाए. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो अभी तो हम राजधानी जयपुर की सड़कों पर केवल जयपुर के लोग जमा हुए हैं, आने वाले दिनों में हम लोगों की तरफ से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में यहां शामिल होने के लिए पहुंची. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी इलाके में तैनात किया गया. इस दौरान वॉलिंटियर्स ने व्यवस्थाओं को संभाला.


हुकूमत पर इल्जाम
'इत्तेहादे-ए-मिल्लत काउंसिल' के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- "आज की हुकूमत सबसे ज्यादा बेईमान है. हमारे मामलों पर नजर रखती है. अपने मंदिर में जाकर नहीं देखती. जहां मंदिर के प्रसाद में गाय की चर्बी मिलाई जा रही है. अपने मामलों में अंधे और बहरे हो जाते हो. बाकी बारीक से बारीक बात पर नजर रखी जाती है."


यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड में क्यों नहीं शामिल होना चाहते हैं बोहरा मुस्लिम, जानें पूरा मामला


मुसलमानों से अपील
मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि "मैं तमाम मुसलमान से कहना चाहता हूं. एक साथ आओ दिल्ली का घेराव करते हैं. पार्लियामेंट शुरू होने जा रही है. 24 तारीख को हमारा दिल्ली में प्रोग्राम होने जा रहा है. आप तमाम लोग जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को तवज्जो दें. हमें अपनी ताकत दिखानी है. अपनी बात मनवानी है. 


तौकीर रजा की अपील
मौलाना तौकीर रजा ने कहा- "दिल्ली तक तुम्हें आना है. यदि दिल्ली तक तुम आते हो, तो मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं, इसी पार्लियामेंट के सेशन में इन बेइमान बदमाशों ने जो गुस्ताखी की है. इनकी गिरफ्तारी इसी पार्लियामेंट के सेशन में होगी. इसके खिलाफ बिल भी पास कराया जाएगा. कानून बनाया जाएगा की रहनुमा के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई जा सकती. उन्होंने आगे कहा- मुसलमानों को तकलीफ पहुंचाओ, मुसलमानों की लिंचिंग करवाओ, रसूल की शान में गुस्ताखी कर दो बहुत वायरल होता है. बहुत लाइक मिलते हैं. बेईमान सरकार उन्हें बचाती है. उन्हें गिरफ्तार नहीं करती. मैं आप तमाम लोगों से दरखास्त करता हूं इसके खिलाफ कानून बनवाओं.