नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने कहा है कि वह राज्य की सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह ऐलान पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष (BL Santosh) ने किया. बीएल संतोष यहां बीजेपी की राज्य ईकाई की चुनावी रणनीति की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने यह ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब राज्य में खेती कानूनों को लेकर सख्त मुखालिफत हो रही है और किसान कानूनों की वापसी से कम में तैयार नहीं हैं. बीजेपी पंजाब में इससे पहले अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही लेकिन कृषि कानूनों के विरोध के चलते अकाली दल ने NDA से अलग होने का फैसला किया था. फिलहाल अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी अकेली लड़ेगी या फिर किसी के साथ.


यह भी देखिए: हिंदुस्तान की तारीख में पहली बार मीडिया के ज़रिए 'शिकायत मेला', सिर्फ ZEE SALAAM पर


हालांकि इससे पहले अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने ऐलान किया है कि वो दोनों राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन का ऐलान करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने इसे "पंजाब की सियासत में नया सवेरा बताया." वहीं बसपा जनरल सेक्रेटरी सतीश चन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में उन्होंने कहा, "आज तारीखा दिन है... पंजाब की सियासत की बड़ी घटना है."


उन्होंने कहा कि शिअद और बसपा साथ मिलकर 2022 विधानसभा चुनाव और अन्य चुनाव लड़ेंगे. बादल ने कहा कि मायावती नीत बसपा पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटें शिअद के हिस्से में आएंगी.


ZEE SALAAM LIVE TV