Punjab By Elections result 2024: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. AAP ने चार में से तीन सीटों पर बाजी मारी है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस उपचुनाव में डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट, चब्बेवाल सीट और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है. डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को शिकस्त दी है. गुरदीप सिंह रंधावा को कुल 59,104 और कांग्रेस की रंधावा को कुल 53,405 मत मिले हैं.


इशांक ने 28 हजार मतों से दर्ज की जीत
वहीं, चब्बेवाल सीट पर आप के प्रत्याशी डॉ. इशांक कुमार ने 28,690 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रंजीत कुमार को मात दी है. इशांक कुमार को कुल 51,904 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 23,214 वोट मिले.


यह भी पढ़ें:- बिहार में सफल हुआ 'बीजेपी' का फॉर्मूला, PK ने खोद दी राजद की कब्र !


 


बरनाला से कांग्रेस ने दर्ज की जीत
गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर आप के कैंडिडेट हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कांग्रेस के अमृता वड़िंग को 21,969 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. ढिल्लों को कुल 71,644 और अमृता वड़िंग को 49,675 मत मिले. वहीं, बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने AAP के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 2,157 वोटों के अंतर से हराया है. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 28,254 और आप को कुल कैंडिडेट 26,097 वोट मिले हैं.


अरविंद केजरीवाल नेदी बधाई
पंजाब में AAP उम्मीदवारों की जीत के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर यकीन जताया है. पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई."