`बाबा की हत्या की, अब सलमान को मारो, मैं तो....`; लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का बड़ा बयान
Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपनी सिक्योरीटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की, अब सलमान को मारे, जिसको मारना है मारे लेकिन मैं अपनी दायित्व का निर्वहन करता रहूंगा.
Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिशन्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर Z+ सिक्योरिटी की मांग की. लोकसभा सदस्य ने पत्र में कहा था कि उनकी किसी भी वक्त हत्या हो सकती है. अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर एक और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के संविधान और कानून से ऊपर न तो पीएम, सीएम है और नहीं पप्पू यादव. क्या एक आम आदमी की हिफाजत नहीं करेंगे? 'मुझे मेरी परवाह नहीं है, लोग मेरी परवाह करेंगे.
उन्होंने कहा, "अगर मैं संसद में और उसके बाहर कुछ कहता हूं, तो जिम्मेदारी के साथ कहता हूं. मैं जानता हूं कि हमें लोकतंत्र को बचाना है, देश के लोग प्राथमिकता हैं, संविधान सबसे पहले है, एक व्यक्ति हर चीज से ऊपर नहीं हो सकता. आम लोग सुरक्षा दी जानी चाहिए. वे किसी को भी मार सकते हैं, लेकिन वह मुझे सच बोलने और अपना काम करने से नहीं रोक सकते."
चार बार के सांसद ने कहा कि एक व्यक्ति एक नया देश बना ले. कोई भी माफिया, अपराधी, डॉन, दादा हमको किसी की निजी जिंदगी से मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की. अब सलमान को मारो, अबराह्म को मारो, जिसको-जिसको मारना है मारो, लेकिन मैं अपना दायित्व निभाता रहूंगा और सरकार को जगाऊंगा कि ये गलत है. पप्पू यादव ने कहा कि किस से किसकी निजी दुश्मनी है मेरा को इससे कोई लेना-देना नहीं है. पहले भी लोगों की हत्याएं हुई हैं, पहले भी बिहार में घटान घटित हुई हैं.
"मैं सच बोलता रहूंगा"
उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर कहा कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मुझे तो पहले से धमकियां मिल रही हैं. मैं इन लोगों को नहीं जानता और नहीं उस पंसद करता हूं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं, कोई भी आकर मुझे मार सकता है मेरे मरने से क्या होगा, देश मर जाएगा? नहीं, मैं सच बोलता रहूंगा, सुरक्षा सरकार तय करेगी."
"मैं डॉन लोगों के बीच रहता हूं"
MP ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कि उन्होंने सिक्योरिटी के लिए 10 दिन पहले ही बिहार के डीजी से बात की थी. लेकिन, सुरक्षा भी सत्ता और मानक के हिसाब से तय होती है? मैंने सीएम से कई बार मिलने का वक्त मांगा. लेकिन, उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं वे नहीं चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री से मिलूं. हालांकि, मैंने अब चिट्ठी लिख दी है मुझे आपकी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं अपनी सुरक्षा वापस लेने के लिए लेटर लिख चुका हूं, मैं डॉन लोगों के बीच रहता हूं 'मुझे मेरी परवाह नहीं है, लोग मेरी परवाह करेंगे."