संभल जा रहे राहुल गांधी के काफिले को रोका, कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प, धरने पर बैठे कांग्रेस वर्कर्स
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केरल के वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी आज कांग्रेस दफ्तर दिल्ली से संभल के लिए निकले हैं. डेलिगेशन में उनके साथ कांग्रेस कई सांसद मौजूद हैं.
Rahul Gandhi Sambhal visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केरल के वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी आज कांग्रेस दफ्तर दिल्ली से संभल के लिए निकले हैं. डेलिगेशन में उनके साथ कांग्रेस कई सांसद मौजूद हैं. लेकिन, उनके काफिले को प्रशासन ने गाजीपुर फ्लाईओवर पर रोक दिया गया है और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. जिसकी वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. वहीं, सांसद राहुल गांधी ने पुलिस अफसरों से सर्फ 4 लोगों के संभल जाने की अनुमति मांगी है और प्रसाशन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल राहुल और प्रियंका अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं.
राहुल गांधी के काफिले को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेड की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती क गई है.वहीं, संभल डीएम ने आसपास के चार जिलों, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को अलर्ट पर रखा है और इन जिलों के आला अफसरों को राहुल गांधी के काफिले को अपने-अपने जिलों की सीमाओं पर रोकने के लिए अनुरोध किया है.
संभल एसपी ने राहुल गांधी से की अपील
संभल डीएम ने 10 दिसंबर तक बाहरी शख्स की एंट्री पर रोक लगा रखी है. इस बीच, संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वो अपना संभल दौरा स्थगित कर दें और वापस दिल्ली लौट जाए. राहुल गांधी के साथ उनके काफिले में यूपी के समेत कांग्रेस कई सांसद और बड़े नेता शामिल हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मौजूद हैं.
BJP ने राहुल पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संभल जाने को लेकर बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी के सीनियर नेता व सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी पर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का इल्जाम लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को फिलहाल संभल जाने से बचना चाहिए.