Rahul Gandhi: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. सांसद गांधी ने  दाखिल हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. उन्होंने हलफनामे में 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. जबकि उन्होंने खुद से अर्जित अचल संपत्ति का मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हलफनामे में यह भी कहा गया है कि खुद से अर्जित अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार वेल्यू 9,04,89,000 रुपये और विरासत में मिली संपत्ति का कीमत 2,10,13,598 रुपये है. राहुल गांधी ने कहा है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है.


55 हजार रुपये नकद.., 18 केस दर्ज 
हलफनामे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने ऐलान किया है कि उनके पास 55,000 रुपये नकदी हैं. वायनाड के मौजूदा सांसद गांधी ने हलफनामे में कहा है कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ 18 केस दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया कि "राजनीति से प्रेरित मामले" भारतीय जनता पार्टी (BJP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा दायर कराए गए थे और ज्यादातर मामलों में "आरोप भी तय नहीं हुआ है."


कांग्रेस नेता के अलग-अलग बैंकों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने अलग-अलग कंपनियों के म्यूचुअल फंड, बॉण्ड, डिबेंचर में करीब आठ करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. इसके अलाावा संपत्ति में 333.3 ग्राम सोना भी शामिल है.


विरासत में मिली खेती की जमीन
 वहीं, दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में विरासत में मिली खेती की जमीन में गांधी का हिस्सा बना हुआ है. हलफनामे से यह भी पता चलता है कि गांधी के पास गुरुग्राम में दो दफ्तर के जगह हैं. गांधी ने ऐलान किया है कि उनकी आय का सोर्स सांसद का वेतन, रॉयल्टी इनकम, किराये की इनकम, बॉण्ड से ब्याज, लाभांश और म्यूचुअल फंड से कैपिटल गेन्स  है. उन्होंने 2022-23 के लिए कुल इनकम 1,02,78,680 रुपये घोषित की है.


कांग्रेस नेता ने अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन  कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल (डेवलपमेंट स्टडीज) बताई है, जो साल 1995 में पूरी हुई.  हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास कोई चार पहिया गाड़ी नहीं है. पिछले चुनाव में उन्होंने टोटल 15,88,77,083 रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जबकि साल 2014 में यह 9.4 करोड़ रुपये थी.