राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका; अमित शाह से जुड़ा है मामला
Jharkhand News: लोकसभा सांसद राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. साल 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में अदालत ने अपने फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दिया है.
Jharkhand News: कांग्रेस के पूर्व चीफ और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. साल 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अदालत ने अपने फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दिया है. अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में ट्रायल चलेगा.
दरअसल, राहुल गांधी ने MP-MLA कोर्ट के समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
क्या है पूरा मामला
लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने साल 2018 में कर्नाटक में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उस वक्त भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्राा ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके फौरन बाद उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में ट्रायल चल रहा था, इस ट्रायल को रद्द कराने के लिए राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था.