Rahul Gandhi को भी हुआ कोरोना, हल्के लक्षणों के बाद कराया था टेस्ट
राहुल गांधी ट्वीट करते हुए लिखा,`हल्के लक्षणों के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.` राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में उन लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है जो उनसे हाल ही में मिले हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. अपने पॉज़िटिव आने की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है. राहुल गांधी ट्वीट करते हुए लिखा,"हल्के लक्षणों के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है." राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में उन लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है जो उनसे हाल ही में मिले हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के चलते ही पिछले दिनों की अपनी पश्चिम बंगाल की तमाम रैलियों को रद्द किया था. रैली रद्द करने बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने अन्य राजनैतिक पार्टियों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है.
बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज 25 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले कई दिनों से हर रोज ढाई लाख से ज्यादा मामले नए मामले आ रहे हैं. गुज़िश्ता 24 घंटों में देशभर में 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है.
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV