Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए कांग्रेस एमपी राहुल गांधी 21 नवंबर से प्रचार अभियान में जुटेंगे. इसके लिए राहुल गांधी साउथ इंडिया से शुरू हुई अपनी भारत जोड़ो यात्रा को कुछ दिन के लिए विराम देंगे. उनकी यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी के राज्‍य के एक दौरे के साथ हो रही है, जो अपने गृह राज्य में चुनावों से पहले तश्हीर के लिए काफी वक़्त बिता रहे हैं. गुजरात की कुल 182 सीटों पर पहले मरहले में एक दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे मरहले में पांच दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दरमियान मुक़ाबला है. अब देखना यह होगा कि गुजरात में कौन सी पार्टी को कामयाबी नसीब होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम-राहुल का गुजरात दौरा
राहुल गांधी 21 नवंबर को दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे वहीं पीएम मोदी सौराष्ट्र से सूरत तक राज्य में कम से कम आठ प्रोग्राम्स में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी के दौरे का मुख्य आकर्षण 20 नवंबर को सोमनाथ मंदिर का दौरा है. बता दें कि पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के चीफ़ भी हैं. 19 नवंबर की शाम को गुजरात पहुंचने के बाद पीएम वलसाड में एक रैली को ख़िताब करेंगे. इसके अगले दिन सोमनाथ मंदिर का दौरा करने के बाद पीएम सौराष्ट्र इलाक़े में वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाड में चार रैलियों को ख़िताब करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान गुजरात के लीडरान के साथ बंद कमरे में बैठक कर सकते हैं. 



पीएम मोदी सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में तीन रैलियां करेंगे. एक समय में भरूच कांग्रेस के एक्स सीनियर लीडर अहमद पटेल का निर्वाचन क्षेत्र था, वहीं नवसारी से आने वाले बीजेपी के रियासती सद्र सीआर पाटिल लोकसभा सीट से काफी फ़र्क़ से जीतते रहे हैं. राहुल गांधी सोमवार को नवसारी का दौरा कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान राज्य के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक कर सकते हैं. 


बीजेपी के लिए अहम है गुजरात
बीजेपी के लिए गुजरात काफी अहमियत रखता है क्योंकि ये पीएम मोदी का होम स्टेट है. नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 से लेकर मई 2014 तक गुजरात के सीएम रहे हैं. दूसरी बड़ी वजह यह है कि बीजेपी 1995 से यहां सत्ता पर क़ाबिज़ है.  2017 के असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस ने बीजेपी को सख़्त टक्कर दी थी और 182 में से 72 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात चुनाव में अपनी पूरी ताक़त लगा दी है. 


Watch Live Tv