Rahul Gandhi office Vandalised: कांग्रेस नेता के वायनाड वाले ऑफिस पर तोड़फोड़ हुई है. यह तोड़ फोड़ करना का आरोप एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) पर लग रहा है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.


यूथ कांग्रेस ने लगाया SFI आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय युवा कांग्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय की दीवार पर चढ़कर गुंडों ने तोड़ की है. उनका आरोप है कि इन गुंडों के हाथ में एसएफआई के झंडे थे. इस तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एसएफआई पर आरोप आयद किए हैं



क्या बोले वेणुगोपाल?


कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाली ने कहा कि आज दोपहर करीब 3 बजे एसएफआई कार्यकर्ताओं और नेताओं के एक ग्रुप ने वायनाड सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर जबरन अतिक्रमण कर दिया. उन्होंने कार्यालय के लोगों, राहुल गांधी के कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला किया. हमें इसका कारण नहीं पता है.



वेणुगोपाल ने बताया हमला करने वाले बफर जोन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इस मामले में राहुल गांधी की क्या भूमिका है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अगर उस मुद्दे में कुछ किया जा सकता है तो वह के सीएम के ज़रिए होगा.


सीपीएम नेतृत्व की साजिश बोले वेणुगोपाल


यह पुलिस की मौजूदगी में हुआ. यह सीपीएम नेतृत्व की स्पष्ट साजिश है. पिछले 5 दिनों से ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. उसके बाद मुझे नहीं पता कि केरल सीपीएम पीएम मोदी जैसी राह पर जाकर क्यों हमला करना चाहती है. मुझे लगता है कि सीताराम येचुरी ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.


Zee Salaam Live TV