Delhi Weather updates: दिल्ली-UP में 5 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले
Delhi Weather updates: मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई इलाके 5 दिन तक बारिश, तेज हवाओं और ओले की चपेट में रहेंगे. इस दौरान कई अलाकों में ओले गिर सकते हैं और बर्फबारी भी हो सकती है.
Delhi Weather updates: दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौसम काफी गर्म हो गया था. लेकिन आज यानी 1 मई को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि 1 से लेकर 4 मई तक मौसम काफी सुहाना बना रहेगा.
इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग ने अंदाया लगाया है कि दिल्ली में एक मई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 25-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.
यूपी राजस्थान में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं. जिन इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है उसमें किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर और मेरठ शामिल हैं.
इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और इसके आस-पास के इलाकों में आंधी और बारिश का अनुमान है. यहां कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस जगह की है कब्र पर ताले वाली तस्वीर, रेप वाली बात भी अफवाह
दक्षिण भारत में होगी बारिश
उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी मौसम काफी बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई को तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. केरल में अगले 4 दिनों तक बारिश होने का अंदेशा जताया गया है.
हिमाचल और उत्तरखंड में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. इसी के साथ मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. मौमस विभाग ने बिहार, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश का अंदेशा जताया है.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaa.in पर जाएं.